BPSC 68th Notification 2022 : जानिए 1000 पदों के लिए कब शुरू होंगे आवेदन


चयन प्रक्रिया:—
इस वर्ष बिहार की सिविल विभिन्न सेवाओं के तहत कुल 555 रिक्तियां भरी जाएंगी। बीपीएससी 67वीं सिविल सेवा 2021 के तहत उम्मीदवारों का चयन लगातार तीन चरणों यानी 67वीं बीपीएससी सीसीई प्री परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू में किया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल:—
आयोग ने सीटों 555 के लिए वैकेंसी निकाली है। इस वर्ष ग्रामीण विकास पदाधिकारी के सबसे अधिक 133 पद, नगर कार्यपालक पदाधिकारी के 110 पद, बिहार प्रशासनिक सेवा के 88 पद, प्रखंड अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के 52, राजस्व अधिकारी व समकक्ष के 36 पद हैं।

पोस्ट नाम पुरुषों महिला कुल रिक्तियां
बिहार प्रशासनिक सेवा 57 31 88
राज्य कर सहायक आयुक्त 14 07 21
अवर निर्वाचन अधिकारी 03 01 04
बिहार शिक्षा सेवा 09 03 12
योजना प्राधिकरण/जिला योजना प्राधिकरण 02 00 02
श्रम अधीक्षक 02 00 02
जिला लेखा परीक्षा प्राधिकरण
सहकारिता समितियाँ और समकक्ष
02 03 05

सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा

08 04 12

सहायक निदेशक बाल संरक्षण सेवाएं

04 00 04
सहायक योजना अधिकारी/सहायक निदेशक 36 15 52

ग्रामीण विकास प्राधिकरण

90 43 113

नगर कार्यकारी प्राधिकरण

73 37 110

राजस्व अधिकारी और समकक्ष

२७ 09 36

आपूर्ति निरीक्षक

03 01 04

प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी

१३ 05 १८

अन्य

38 14 52

कुल रिक्तियां

381 १७४ 555

आयु सीमा:—
सामान्य पुरुष : 37 वर्ष
सामान्य महिला / ओबीसी (पुरुष / महिला) : 40 वर्ष
एससी/एसटी (पुरुष/महिला) : 42 वर्ष

आवेदन शुल्क:—
आनलाइन आवेदन के लिए सामान्य अभ्यर्थियों को 600 रुपए, राज्य के एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपए, दिव्यांगों के लिए 150 रुपए दिव्यांग में 40 फीसद या उससे अधिक अनुमान्य होंगे। इसके अतिरिक्त अन्य सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 600 रुपए का भुगतान करना होगा।



परीक्षा पैटर्न:—
बीपीएससी 67 प्रीलिम्स परीक्षा सामान्य अध्ययन पर 150 वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
— परीक्षा के कुल अंक 150 हैं।
— परीक्षा की अवधि 2 घंटे है
— प्रश्न पत्र की भाषा द्विभाषी होगी, हिंदी और अंग्रेजी।
— कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।


 

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.