Haryana Police Female Admit Card 2021 : हरियाणा पुलिस महिला कांस्टेबल एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Haryana Police Female Constable Admit Card 2021 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) (HSSC) ने महिला कांस्टेबल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस के लिए आवेदन किया है वे आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। एडमिट कार्ड में परीक्षा का स्थान व समय दिया गया है। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी एचएसएससी की वेबसाइट पर जा सकते हैं।


18 और 19 सितंबर होगी परीक्षा
हरियाणा पुलिस महिला कांस्टेबल (Haryana Police Female Constable) परीक्षा 18 सितंबर 2021 (शनिवार) और 19 सितंबर 2021 (रविवार) को हरियाणा के विभिन्न जिला मुख्यालयों और उप-मंडलों में आयोजित होने वाली है। एचएसएससी ने पुरुष कांस्टेबल के लिए लिखित परीक्षा रद्द कर दी है। हरियाणा पुलिस पुरुष कांस्टेबल परीक्षा 2021 के संबंध में नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर नज़र रखे।
यह भी पढ़ें :— नौसेना एमआर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड


हरियाणा पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करें:—
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - http://adv42020.hryssc.in/StaticPages/HomePage.aspx पर जाएं।
— होमपेज पर दिए गए 'लॉगिन' बटन पर क्लिक करें
— इसके बाद उम्मीदवार अपना 'लॉगिन आईडी' और पासवर्ड दर्ज करें।
— अब आपने सामने एचएसएससी एडमिट कार्ड नजर आएगा।
— भविष्य के लिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर अपने पास रख सकते है।

यह भी पढ़ें :— RBI Officer Grade B Final Result: आरबीआई ऑफिसर ग्रेड बी परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी, ऐसे करें चेक


हरियाणा पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2021 —
http://adv42020.hryssc.in/StaticPages/HomePage.aspx

एचएसएससी महिला कांस्टेबल प्रवेश पत्र और परीक्षा तिथि नई सूचना—
https://www.hssc.gov.in/hssccms/uploads/publicnotice/72465-Reschedule%20Notice.pdf

यह भी पढ़ें :— HPPSC HPAS Admit Card 2021 : एचपी प्रशासनिक सेवा परीक्षा 26 सितंबर को, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.