डाक विभाग में निकली 2 हजार पदों पर भर्ती, करें आवेदन
आंध्र प्रदेश पोस्टल सर्किल ने ग्रामीण डाक सेवक के 2286 पदों के लिए भर्ती निकाली है। योग्य आैर इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.appost.in/gdsonline/Home.aspx पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस वेकेंसी में कुल 2286 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 1221 पद, ओबीसी वर्ग के लिए 536 पद, एससी वर्ग के लिए 242 पद, एसटी वर्ग के लिए 187, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 100 पद आरक्षित हैं।
डाक सेवक के लिए शैक्षणिक योग्यताः डाक सेवक के पद के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थी को कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान भी होना चाहिए।
डाक सेवक के लिए आयु सीमाः भर्ती में 18 से 40 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और आरक्षण संबंधी नियमों के आधार पर आयु सीमा में छूट दी जा सकती है।
डाक सेवक के लिए आवेदन फीसः जनरल आैर आेबीसी के उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन के लिए 100 रुपए फीस जमा करवानी होगी। जबकि महिला, एसटी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी। आप अपनी फीस पोस्ट ऑफिस में जमा करवा सकते हैं।
आवेदन करने की आखिरी तारीखः विभाग ने आवेदन की अंतिम तारीख 24 मई 2018 रखी है।
यहां कर सकते है अप्लाईः इच्छुक आैर योग्य उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.appost.in/gdsonline/Home.aspx पर लाॅग्नि कर सकते है। उम्मीदवारों को चयन 10वीं बोर्ड पर आधारित मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
उधर दूसरी आेर भारतीय डाक के पश्चिम बंगाल सर्किल ने ग्रामीण डाक सेवक के 5778 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 4 मई 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन व अन्य विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
ग्रामीण डाक सेवक- 5778 पद
भारतीय डाक के पश्चिम बंगाल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता:उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए. अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर जाएँ।
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.