SPSC recruitment - राजस्व निरीक्षक, भूमि रिकॉर्ड अधिकारी के 09 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

SPSCSKM Revenue Inspector recruitment 2018, सिक्किम लोक सेवा आयोग ( SPSC ) ने राजस्व निरीक्षक / सर्वेक्षण निरीक्षक / जूनियर भूमि रिकॉर्ड अधिकारी के रिक्त 09 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 15 मई 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

 

सिक्किम लोक सेवा आयोग ( SPSC ) में रिक्त पदाें का विवरणः

 

रेवेन्यु इंस्पेक्टर: 09 पद


सिक्किम लोक सेवा आयोग ( SPSC ) में राजस्व निरीक्षक / सर्वेक्षण निरीक्षक / जूनियर भूमि रिकॉर्ड अधिकारी के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यताः

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए।


सिक्किम लोक सेवा आयोग ( SPSC ) में राजस्व निरीक्षक / सर्वेक्षण निरीक्षक / जूनियर भूमि रिकॉर्ड अधिकारी के रिक्त पदाें पर आयु सीमाः 18-40 साल

 

सिक्किम लोक सेवा आयोग ( SPSC ) में राजस्व निरीक्षक / सर्वेक्षण निरीक्षक / जूनियर भूमि रिकॉर्ड अधिकारी के रिक्त पदाें के लिए आवेदन प्रक्रियाः

पात्र उम्मीदवार 15 मई 2018 तक सिक्किम पीएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.spscskm.gov.in के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 

सिक्किम लोक सेवा आयोग ( SPSC ) में आवेदन शुल्कः

जनरल और ओबीसी: रु150 / -

 

सिक्किम लोक सेवा आयोग ( SPSC ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथिः

आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि: 15 मई 2018

 

SPSCSKM Revenue Inspector recruitment notification 2018:

सिक्किम लोक सेवा आयोग ( SPSC ) ने राजस्व निरीक्षक / सर्वेक्षण निरीक्षक / जूनियर भूमि रिकॉर्ड अधिकारी के रिक्त 09 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

 

सिक्किम लोक सेवा आयोग ( SPSC ) के प्रमुख कार्य निम्न हैः
- राज्य के लिए विभिन्न शासकीय सेवाओं पर नियुक्तियां करना।

- राज्य की सिविल सेवाओं के लिए नियुक्ति प्रक्रिया पर परामर्श देना।

- राज्य में नियुक्तियों एवं नीति निर्धारण के साथ ही विभिन्न विभागीय पदोन्नतियों स्थानांतरणों तथा एक सेवा से दूसरी सेवा में तबादले पर भी लोक सेवा आयोग से परामश किया जाता है।

- शासकीय सेवकों की सेवा के मामले में अनुशासनात्मक सलाह देना।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.