चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड में​ निकली एग्जीक्यूटिव ट्रेनी, मैनेजर सहित कई पदों पर भर्ती, करें आवेदन

चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (CMRL) ने अपने यहां रिक्त पड़े एग्जीक्यूटिव ट्रेनी, मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। इच्छुक उम्मीदवार 28 जून 2018 तक आवेदन कर सकते है। CMRL Recruitment 2018 के तहत एग्जीक्यूटिव ट्रेनी, जनरल मैनेजर (फाइनेंस), स्ट्रक्चरल डिजाइन स्पेशलिस्ट,आर्किटेक्चरल स्पेशलिस्ट,एमईपी स्पेशलिस्ट, असिस्टेंट मैनेजर / डिप्टी मैनेजर / मैनेजर (ट्रैक) और असिस्टेंट मैनेजर / डिप्टी मैनेजर / मैनेजर (फाइनेंस और एकाउंट्स) के कुल 33 पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने से पहले भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों को ध्यान से पढ़ लें।

पदों का विवरण

एग्जीक्यूटिव ट्रेनी- 25 पद

जनरल मैनेजर (फाइनेंस) -1 पद

स्ट्रक्चरल डिजाइन स्पेशलिस्ट - 1 पद

आर्किटेक्चरल स्पेशलिस्ट - 2 पद

एमईपी स्पेशलिस्ट - 1 पद

असिस्टेंट मैनेजर / डिप्टी मैनेजर / मैनेजर (ट्रैक) - 2 पद

असिस्टेंट मैनेजर / डिप्टी मैनेजर / मैनेजर (फाइनेंस और एकाउंट्स) - 1 पद

विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता:

जनरल मैनेजर (फाइनेंस): इस पद के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारत के किसी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान का सदस्य और स्नातक होना चाहिए या भारत के लागत लेखाकार संस्थान के सदस्य होना चाहिए।

स्ट्रक्चरल डिज़ाइन स्पेशलिस्ट: इसके लिए उम्मीदवार न्यूनतम 20 वर्षों के अनुभव के साथ एम.टेक (स्ट्रक्चरल)किया हुआ होना चाहिए।

आर्किटेक्चरल स्पेशलिस्ट: कैंडिडेट संबंधित विषय में कम से कम 15 वर्षों के प्रोफेशनल अनुभव के साथ आर्किटेक्चर में स्नातक होना चाहिए।

एमईपी स्पेशलिस्ट: इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स में बीई / बीटेक होना चाहिए।

असिस्टेंट मैनेजर / डिप्टी मैनेजर / मैनेजर (ट्रैक): इस पद के लिए कैंडिडट किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक होना आवश्यक है।

असिस्टेंट मैनेजर / डिप्टी मैनेजर / मैनेजर (फाइनेंस और एकाउंट्स): इस पद के लिए उम्मीदवार चार्टर्ड एकाउंटेंट और भारत के चार्टर्ड एकाउंटेंट संस्थान या लागत लेखाकार और भारत के लागत लेखाकार संस्थान के सदस्य हो और उसे कम से कम 2 से 7 साल के अनुभव भी होना आवश्यक है।

आयु सीमाः

जनरल मैनेजर (फाइनेंस) - अधिकतम उम्र 50 साल

स्ट्रक्चरल डिजाइन स्पेशलिस्ट - अधिकतम उम्र 50 साल

आर्किटेक्चरल स्पेशलिस्ट - अधिकतम उम्र 50 साल

एमईपी स्पेशलिस्ट - अधिकतम उम्र 50 साल

असिस्टेंट मैनेजर / डिप्टी मैनेजर / - अधिकतम उम्र 38 साल

असिस्टेंट मैनेजर / डिप्टी मैनेजर / मैनेजर (फाइनेंस और एकाउंट्स) - अधिकतम उम्र 38 साल


कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार जनरल मैनेजर (एचआर), चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड सीएमआरएल डिपो, एडमिन बिल्डिंग, पूनमलेई हाई रोड, कोयमबेडु, चेन्नई - 600107 के पते पर 28 जून 2018 तक आवेदन जमा कर सकते हैं।

 

 

 

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.