DRDO में निकली बड़ी भर्ती, 30 जून से पहले करें आवेदन

DRDO में DRDO recruitment 2018 के तहत साइंटिस्ट ग्रेड बी की भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए Defence Research and Development Organisation की ओर से notification जारी करते हुए Scientist B post के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 30th June 2018 से पहले Online application के तहत अप्लाई कर सकते हैं। इस के लिए आवेदन RAC की website https://rac.gov.in के तहत आवेदन किया जा सकता है। इस भर्ती से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार है—

 

UPSC में निकली बड़ी भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई

 


पद का नाम—
Scientist B

 

कुल पद—
19 पद

 

IOC में निकली बड़ी भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई

 

सैलरी—
Level— 10 (7th CPC) of the Pay Matrix (Rs. 56,100/?) in specified disciplines and categories. - Approximately Rs. 80,000/? p.m. at the present metro city rate.

 

जवाहर नवोदय विद्यालयों में पीजीटी एवं टीजीटी के 229 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

 

शैक्षणिक योग्यता—
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले क पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Engineering अथवा Technology in Mechanical Engineering की डिग्री आवश्यक है।

 

ट्रेनिंग—
इस भर्ती में चयनित Scientists ‘B’ को Post Induction Training DIAT Pune/ ITM Mussoorie में करनी होगी।

 

सरकार अब टीचर्स की करेगी रजिस्ट्री, प्रत्येक स्कूल से मिलेगी नौकरी की खबर

 


आयु सीमा—
— Un Reserved (UR) Not exceeding 28 years
— OBC (Noncreamy layer) Not exceeding 31 years
— SC/ST Not exceeding 33 years


आवेदन फीस—
General and OBC male उम्मीदवार— 100 रूपए
SC/ST and women उम्मीदवार— फ्री


वांछनीय दस्तावेज—
— स्वयं के द्वारा सत्यापित Date of Birth, Essential और Higher qualification mark sheets, caste, exservicemen, employment आदि दस्तावेजों की प्रतियां आॅनलाइन सबमिट करनी है। इन सभी दस्तावेजों की फाइल का साइज 500KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
— passport size colour photograph (size 30 KB से ज्यादा और resolution of 110 x 140 pixels से ज्यादा नहीं होना चाहिए)।
— उम्मीवार का स्कैन्ड सिग्नेचर सेंपल
— Valid GATE score card
— सरकारी संस्थाओं में कार्यरत उम्मीदवारों को अपने संस्थान प्रधान से अप्लाई करने की अनुमति।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.